- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों की करीब साठ बीघे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण किया है
- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के देवघाट, भीटी उपहार और नसीरपुर सिलना में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए ने कड़ी कार्रवाई की है
- अतीक अहमद के सहयोगी डॉक्टर कामरान और जीशान उर्फ जानू द्वारा भी कई बीघे में अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिन पर बुलडोजर चला
प्रयागराज में अप्रैल 2023 में हमले में मारे गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के सहयोगियों पर जहां प्रयागराज पुलिस की कड़ी नजर है, वहीं माफिया के सहयोगियों द्वारा चोरी छिपे की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन भी जारी है.
सोमवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से माफिया अतीक अहमद के करीबियों की करीब 60 बीघे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. पीडीए ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जोन संख्या दो देवघाट, भीटी उपहार और नसीरपुर सिलना में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला कर अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की.
वहीं केसर सिंह और जीशान उर्फ जानू द्वारा देवघाट रेलवे लाइन के किनारे 20 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला है. अतीक के खास रहे डॉक्टर कामरान और रिश्तेदार जीशान उर्फ जानू द्वारा भीटी उपहार में 25 बीघे में भी पीडीए ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है.
अतीक के करीबी खालिद जफर और अन्य द्वारा नसीरपुर सिलना में 15 बीघे में भी अवैध प्लाटिंग पर बुलडोज़र एक्शन हुआ है. पीडीए के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने पूरी कार्रवाई की. ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौजूद रही.
बता दें कि अतीक अहमद के साडू इमरान ज़ेई का भाई जीशान उर्फ़ जानू अवैध प्लाटिंग में लिप्त बताया जा रहा है. पुलिस ने पिछले दिनों जमीनों पर जबरन कब्जा करने के मामले में करेली में भी एफआईआर दर्ज की है. डाक्टर कामरान भी जानू का पार्टनर है. इसी तरह अतीक अहमद के रिश्तेदार और उसके बिजनेस पार्टनर खालिद ज़फर ने भी कई जगह अवैध प्लाटिंग की हुई है जिंसके बाद पीडीए ने शिकायत पर एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि इन दिनों माफिया अतीक अहमद के करीबी लोग पहले से ज़्यादा खुल कर ज़मीनो का अवैध धंधा कर रहे है. पीडीए द्वारा सभी की गोपनीय जांच कराई जा रही है. पुलिस के राडार पर भी अतीक के कई लोग है जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है.