प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों की करीब साठ बीघे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण किया है एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के देवघाट, भीटी उपहार और नसीरपुर सिलना में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए ने कड़ी कार्रवाई की है अतीक अहमद के सहयोगी डॉक्टर कामरान और जीशान उर्फ जानू द्वारा भी कई बीघे में अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिन पर बुलडोजर चला