शामली में गैंगेस्टर की 30 करोड़ की 14 संपत्तियां जब्त, जानें अपराधी का लेखा-जोखा

शामली जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक गैंगस्टर की 30 करोड़ रुपये मूल्य की 14 संपत्तियों को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान प्रशासन को अपराधी के परिवार की महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा. इस अपराधी पर शामली समेत कई जिलों में 21 मामले दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शामली:

उत्तर प्रदेश के शामली के थाना और कस्बा झिंझाना की पुलिस ने एक गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.प्रशासन ने गैंगस्टर के अपराधी फिरोज खान की 30 करोड रुपए की अचल संपत्ति जब्त कर ली है.जिले के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गैंगेस्टर की 14 संपत्तियां जब्त की गई हैं. फिरोज पर हत्या, अपहरण, रंगदारी और हत्या के प्रयास के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई का गैंगेस्टर के परिवार ने विरोध किया. 

फिरोज पर कितने मामले दर्ज हैं

शामली जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट के अपराधी फिरोज खान की 30 करोड रुपये की अचल संपत्ति जब्त कर ली. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक फिरोज खान पर हत्या, अपहरण, रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के 21 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने ये मामले साल 2000 से लेकर 2025 तक दर्ज किए हैं. फिरोज के ऊपर शामली के अलावा सहारनपुर और मेरठ के अलग-अलग पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं. 

प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करतीं फिरोज खान के परिवार की महिलाएं.

गुरुवार को शासन की मंशा के अनुरूप ढोल-नगाड़ों के साथ पुलिस और अधिकारियों की टीम कस्बे में फिरोज की संपत्तियों पर पहुंचकर सूचनार्थ बोर्ड लगाया.

गैंगेस्टर के परिवार ने किया विरोध

इस मौके पर झिंझाना पुलिस के अलावा कैराना, कांधला से पुलिस की टीमों के साथ-साथ पीएसी के जवान भी वहां तैनात किए गए थे. इस कार्रवाई के संबंध में पुलिस और अधिकारियों की टीम जब ढोल-नगाड़ों के साथ फिरोज के घर पहुंची तो उसे वहां कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. फिरोज के घर की महिलाओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया. 

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिरोज खान की 14 स्थानों की प्रॉपर्टी को प्रशासन ने सीज कर लिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों में मौजूद फिरोज की संपत्तियों का पता लगाकर उनकी जांच कराई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हिंदू संगठनों ने SP ऑफिस पर पढ़ी हनुमान चालिसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus से लड़ने बांग्लादेश लौटेंगी Sheikh Hasina? Hadi | Top News
Topics mentioned in this article