किसान विरोधी है सरकार... खाद लेने गए किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां तो अखिलेश से साधा निशाना

सहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए भारी भीड़ है. कहीं खाद की लाइनों में लोग आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं खाद की किल्लत को लेकर जाम लगाने वाले किसानों पर पुलिस लाठी चलाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानों के बीच झड़पें और विवाद बढ़ गए हैं, जिससे लखीमपुर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
  • समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने खाद संकट को लेकर सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है।
  • लखीमपुर जिले में खाद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ जमा हो रही है और खाद के लिए किसानों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार के आश्वासनों के बावजूद, खाद के लिए किसानों के बीच झड़पें हो रही हैं. लखीमपुर में हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है.

किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

सहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए भारी भीड़ है. कहीं खाद की लाइनों में लोग आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं खाद की किल्लत को लेकर जाम लगाने वाले किसानों पर पुलिस लाठी चलाती नजर आ रही है. अब जिले में खाद बंटवाने के लिए हर समिति पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

वहीं, जिले में आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी खाद की कोई कमी नहीं है. मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि अप्रैल से लेकर कल तक 10 लाख 52 हजार 76 मीट्रिक टन यूरिया लखीमपुर खीरी में आया है.

सरकार के दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर
अब सवाल है कि खाद की किल्लत को लेकर सरकार के दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है. अधिकारी और राज्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. लेकिन सहकारी समितियों पर उमड़ रही भीड़ और किसानों की परेशानी कुछ और ही बयां कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Belgium के स्टेडियम में लगी भीषण आग, मंच जलकर खाक | News Headquarter