उत्तर प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानों के बीच झड़पें और विवाद बढ़ गए हैं, जिससे लखीमपुर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने खाद संकट को लेकर सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। लखीमपुर जिले में खाद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ जमा हो रही है और खाद के लिए किसानों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।