'नौशाद' बन जाता था राहुल... फर्जी पुलिस कांस्टेबल बन 20 महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाया, फूट गया भांडा

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पिछले 3 सालों में अकेली रहने वाली और विधवा महिलाओं को फंसाया. इस पूरे मामले का उस समय खुलासा हुआ जब नगर कोतवाली पुलिस को इस बाबत एक महिला ने शिकायत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक नकली पुलिस को गिरफ़्तार किया है. नकली पुलिसवाला नौशाद है, जो वर्दी के रौब से महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करने का भी आरोपी है. फिलहाल पुलिस ने कर्ज दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.

आरोप है कि 10वीं पास इस फर्ज़ी कांस्टेबल ने सिर्फ मुजफ्फरनगर ही नहीं, बल्कि दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर और मेघालय के असम तक जाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाया था. अब तक करीब 20 महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर इसने उनका शारीरिक शोषण किया. ये ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता, जो या तो विधवा हो गई हो या जो अपने पति से अलग रहती हो.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पिछले 3 सालों में अकेली रहने वाली और विधवा महिलाओं को फंसाया. इस पूरे मामले का उस समय खुलासा हुआ जब नगर कोतवाली पुलिस को इस बाबत एक महिला ने शिकायत की थी.

जांच के दौरान पुलिस ने इस शातिर अभियुक्त नौशाद त्यागी को गिरफ्तार कर धारा 319, 316 और 318 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi: बेकाबू Thar ने बाइक सवार को बेरहमी से कुचला, मौके से भाग निकला थार चालक
Topics mentioned in this article