पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने किया जिप्सी पर हमला, पर्यटक बाल-बाल बचे

नितिन ने बताया कि ड्राइवर ने जब स्पीड बढ़ाई तब तक बाघ काफी करीब आ चुका था और उसने झपट्टा भी मारा लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से जिप्सी तक नहीं पहुंच सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जिप्सी से घूम रहे पर्यटकों पर बाघ ने अचानक और भयंकर हमला किया था
  • बाघ के पंजे के वार से जिप्सी की बॉडी की चादर भी उखड़ गई, जिससे घटना की तीव्रता स्पष्ट हुई
  • नितिन अग्रवाल अपने परिवार के दस सदस्यों के साथ बच्चों की जिद पर पहली बार जंगल भ्रमण पर गए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पीलीभीत:

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां टाइगर रिजर्व में जिप्सी से घूम रहे एक परिवार के कई पर्यटकों पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के इस हमले के दौरान लोग सहम गए और भागो भागो चिल्लाने लगे. बाघ का हमला इतना भीषण था कि गाड़ी की बॉडी की चादर भी उसके पंजे के वार से उखड़ गई. इसी बीच बाघ के हमले का वीडियो कैद हो गया है. 

दरअसल, पीलीभीत के पूरनपुर निवासी नितिन अग्रवाल परिवार के 10 सदस्यों के साथ जिप्सी से जंगल घूमने गए थे. नितिन ने बताया कि पहली बार बच्चों की जिद पर वो जंगल घूमने गए. दोपहर में जंगल की झाड़ियों में हलचल दिखी तो चालक ने जिप्सी की स्पीड कम कर ली. इसी बीच बच्चों ने बाघ को देखा और मोबाइल में वीडियो बनाने लगे लेकिन तभी बाघ ने जिप्सी का पीछा करते हुए अचानक ही हमला कर दिया.

नितिन ने बताया कि ड्राइवर ने जब स्पीड बढ़ाई तब तक बाघ काफी करीब आ चुका था और उसने झपट्टा भी मारा लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से जिप्सी तक नहीं पहुंच सका. पर्यटकों पर बाघ के हमले के बाद जंगल में घूमने से लोग काफी डर रहे हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसको लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल जंगल में इस तरह की घटना ने पर्यटकों में उत्साह कम देखा जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar