इंजीनियर पत्नी पर था अवैध संबंधों का शक, पति ने सिर पर किया हथौड़े से वार, ले ली जान

Noida Crime: मृतका आसमा के जीजा ने बताया कि आसमा और उसके पति के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. लेकिन नूरुल्लाह ऐसा घातक कदम उठा लेगा, ये उम्मीद उन्होंने नहीं की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा में पति ने की पत्नी की हत्या.
नोएडा:

रिश्तों को ये किसकी नजर लग रही है. कहीं पति की हत्या कर उसे सीमेंट के ड्रम में छिपाया जा रहा है, तो किसी ने हथौड़ा मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. सात जन्मों के रिश्तों का ऐसा रूप डरा देने वाला है. वैसे शक का बीज कुछ है ही ऐसा कि जहां पनप जाए, सब तबाह कर दे. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 15 का है. शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. यहां अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी (Noida Wife Murder) को बेरहमी से मार डाला. हत्या ऐसी कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं.

इंजीनियर पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या

पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला का नाम आसमा खान है. दिल्ली की रहने वाली आसमा पेशे से इंजीनियर थी. जामिया मिलिया इस्लामिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी. उसने  बिहार के चंपारण के रहने वाले नूर उल्ला हैदर से साल 2005 में शादी की थी. नूरउल्ला भी पेशे से इंजीनियर था. फिलहाल वह घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम कर रहा था.  दोनों की शादी को 20 साल हो चुके थे. शक के बीज ने उनके रिश्ते को तबाह कर दिया. दोनों के दो बच्चे भी हैं. बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और बेटी आठवीं क्लास में पढ़ती है. 

पत्नी के चरित्र पर शक, ले ली जान

नूरउल्ला को अपनी पत्नी आसमा के चरित्र पर शक था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है. इसी शक के चलते उसने आसमा के सिर पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. बेटे ने डायल 112 पर कॉल पर पुलिस को पिता की करतूत बताई.  

Advertisement

बेटे ने पुलिस को बताई पिता की करतूत

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मृतका के बेटे ने डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की पहचान 42 साल की आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर है. उसकी उम्र 55 साल है. 

Advertisement

पति-पत्नी के बीच कई दिनों से था झगड़ा 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच जारी है. मृतका आसमा के जीजा ने बताया कि उनको आसमा की बेटी ने सुबह फोन किया और पूरी घटना बताई. आसमा और उसके पति के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. लेकिन नूरुल्लाह ऐसा घातक कदम उठा लेगा, ऐसी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana