यूपी में मुस्तैदी के साथ जल्दी कार्रवाई करने के मामले में नोएडा पुलिस लगातार अव्वल

नोएडा पुलिस ने लगातार 13वीं बार उपलब्धि हासिल की, पिछले महीने नोएडा पुलिस को तीन बार ‘पीआरवी ऑफ द डे’ का खिताब मिला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी की नोएडा पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम करने में उपलब्धि हासिल की है (प्रतीकात्मक फोटो).
नोएडा:

फोन पर किसी घटना की जानकारी मिलने के बाद जल्द कार्रवाई करने (Response Time) के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) पिछले साल जुलाई महीने से उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बनी हुई है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा पुलिस ने लगातार 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा पिछले महीने नोएडा पुलिस को तीन बार ‘पीआरवी (Police Response vehicle) ऑफ द डे' का खिताब मिला है.

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने नोएडा पुलिस को कुल 17,909 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसके बाद पीआरवी कर्मियों ने घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर पीड़ितों की मदद की.

जुलाई में नोएडा पुलिस का शहरी क्षेत्र में औसत रिस्पॉन्स टाइम पांच मिनट चार सेकंड रहा और देहात क्षेत्र में यह छह मिनट 54 सेकंड रहा है.

नोएडा के घरबरा गांव में चीनी क्लब पर रेड, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जासूसी का शक

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Indian Navy को सौंपे INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि
Topics mentioned in this article