VIDEO: 'न पुलिस का डर, न ट्रैफिक नियमों की परवाह' : चलती कार में स्टंट करते युवक कैमरे में कैद

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ युवक बीच सड़क चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
VIDEO: 'न पुलिस का डर, न ट्रैफिक नियमों की परवाह' : चलती कार में स्टंट करते युवक कैमरे में कैद
चलती कार से बाहर निकल स्टंट कर रहे युवक
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में नाइट कर्फ्यू  (Night Curfew) और आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए नोएडा पुलिस और उसके अधिकारी सड़कों पर मुस्तैद हैं. लगातार रातों को गश्त हो रही है. बावजूद इसके कुछ युवक पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए सड़क पर कार से स्टंट (Stunt) करते नजर आ रहे हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो में नोएडा की सड़क पर कुछ यूं नजारा दिखा. सड़क पर तेज रफ्तार से दौड रही एसयूवी कार नोएडा के सेक्टर 12 की सड़क से गुजर रही है और कार की खड़की से लटक स्टंट कर करते लड़के दिखाई दे रहे हैं. इन लड़कों को न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है और न ही पुलिस का डर. नोएडा आरटीओ से रजिस्टर गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर की लगा हुआ था. 

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार खुद देर रात सड़क पर उतर कर पुलिस अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिसकर्मियों को सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश और नियमों का पालन ना करने और आचार संहिता उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कह रहे हैं. इसकी तस्वीर भी मीडिया सेल ने ट्वीट की. हालांकि, एसयूवी कार के वायरल हो रहे वीडियो में स्टंट कर कुछ लोग पुलिस के दावों को चुनौती देते नजर आये.    

Advertisement

वीडियो: सर्कस के दौरान हादसा, स्टंट करते-करते 20 फुट से गिरा परफॉर्मर

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Air Force ने 23 मिनट में ऑपरेशन को अंजाम दिया | Breaking News
Topics mentioned in this article