उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां मिग्सन ट्विंस सोसाइटी में 22 वर्षीय युवती ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, युवती एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी और वो अपने दोस्तों के साथ फ्लैट में रह रही थी. इस घटना के समय युवती ने किसी से फोन पर बात की थी, जिसके तुरंत बाद उसने बालकनी से छलांग लगा दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल इस आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल्स और युवती के निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है.
सोसायटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को सूचना दी कि शामली निवासी शालू (22) पुत्री नरेश ने टावर सन-5 के 16वें फ्लोर की बालकनी से छलांग लगाई. सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती ने फोन पर बात करने के तुरंत बाद छलांग लगा दी थी. पुलिस ने युवती के फोन और अन्य सामान को भी कब्जे में लिया है.
पुलिस ने युवती के साथ रह रहे दोस्तों से भी पूछताछ की है. दोस्तों ने बताया कि उन्हें भी आत्महत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें तब पता चला जब युवती नीचे कूद गई. जिस समय युवती ने आत्महत्या की उस समय एक दोस्त रसोई में खाना बना रहा था, जबकि अन्य दोस्त बाहर गए थे. वह यहां चार दोस्तो के साथ रहती थी. युवती के माता पिता नही है. पुलिस ने मृतका के भाई को सूचित कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
| हेल्पलाइन | |
|---|---|
| वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
| TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
| (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) | |














