मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर अभियुक्त है. अब छोटे बेटे की गिरफ्तारी भी माफिया के परिवार के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोमवार को गाजीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है.
  • गाजीपुर पुलिस ने रविवार को उमर अंसारी को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है.
  • सोमवार को गाजीपुर कोर्ट में पुलिस उमर अंसारी को को पेश करने वाली है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजीपुर:

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है. उमर अंसारी की यह गिरफ्तारी गाजीपुर में धोखाधड़ी के मामले में की गई है. सोमवार को गाजीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा.  इस मामले में पुलिस सोमवार को अधिकृत जानकारी देगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर अंसारी से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हो सकते हैं.

क्या है पूरा मामला

न्यायालय में यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी. उक्त संपत्ति को अवमुक्त कराने हेतु माननीय न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी. उक्त जब्त संपत्ति IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी. उक्त दायर याचिका में  मुख्तार अंसारी (मृत)के बेटे उमर अंसारी द्वारा अवैधानिक लाभ लेने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी मां 50000 हजार की इनामिया अफ़सा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया है. ये चीज संज्ञान में आने पर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अपराध संख्या 245/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत किया गया. 

दरअसल, मुख्तार अंसारी का नाम उत्तर प्रदेश की आपराधिक राजनीति में पिछले कई दशकों से चलता आ रहा है. मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर अभियुक्त है. अब छोटे बेटे की गिरफ्तारी भी माफिया के परिवार के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर 'धीमा जहर' देने का गंभीर आरोप लगाया था. हालांकि, तब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी, मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने जहर देने का दावा किया था. मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने भी बाराबंकी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में परोसे जा रहे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight News: क्या अंडर प्रेशर काम कर रहे हैं IndiGo के Pilots? | IndiGo Flight Cancel