अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, पुलिस की जांच हुआ ये खुलासा

दामाद राहुल, सास को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराई. खोड़ारे थाने की पुलिस महिला तलाश में जुट गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोंडा:

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक दूल्हे को उसकी होने वाली सास से प्यार हो गया और वह उसके साथ फरार हो गया. दूल्हे की होने वाली सास को भी उससे प्यार हो गया था और दोनों ने साथ भागने का फैसला किया. महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों को बरामद कर लिया है.

44 वर्षीय ऊषा गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के हबीरपुर अल्लीपुर की रहने वाली है. महिला की बेटी शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का एक राहुल से तय हुई थी. उसके बाद कुछ विवाद के बाद बेटी शादी कैंसिल हो गई. इसी बीच होने वाले दामाद राहुल और सास ऊषा के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवक फोन से अपनी सास से घंटों बातें करने लगा था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के बाद घर से भागने का फैसला किया.

दामाद राहुल, सास को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराई. खोड़ारे थाने की पुलिस महिला तलाश में जुट गई. स्थानीय पुलिस सूचना पर बस्ती की दुबौलिया थाने पुलिस महिला को युवक से साथ बरामद कर गोंडा पुलिस सूचना दी. दुबौलिया थाने पुलिस ने जांच-पड़ताल कर खोड़ारे थाने की  पुलिस को महिला और युवक को सौंप दिया.

Advertisement

महिला ऊषा ने बताया कि मेरी उम्र 50 साल है. मेरा दिमाक ठीक से काम नहीं कर रहा है. बेटी की शादी जिस युवक से तय हुई थी, उसके साथ चले गये थे. अब हम अपने पति के साथ रहना चाहते है. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक परेशान थी, वो गायब हो गई. अब मेरी पत्नी मिल गई. मैं अब पत्नी के साथ रहना चाहता हूं.

Advertisement

वहीं, पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि दिनांक 27 अप्रैल 2025 को थाना खोडारे क्षेत्र अंतर्गत एक निवासी की लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी जिसकी उम्र करीब 44 साल है वह 25 तारीख को सुबह बिना बताए घर से कहीं चली गई है. इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना खोडारे में गुमशुदी दर्ज की गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News: Vishakhapatnam Wall Collapse | Milk Prices | Amritsar Gangwar | Chaar Dham Yatra