मानसिक विक्षिप्त लड़की से गैंगरेप, चोट और खून के निशान देखकर बहन को हुआ था शक

Lucknow Gangrape : पीड़िता के मुहल्ले के रहने वाले 3 युवकों ने पीड़िता को सोमवार की रात बहला फुसलाकर ले गए और नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता को घर छोड़कर फरार हो गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ में 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर दलित बच्ची के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
  • पीड़िता की बहन ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ पास्को और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.
  • घटना की जांच हजरतगंज के ACP को सौंपी गई है, जो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर दलित बच्ची के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पास्को SC/ST अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जुलाई की देर शाम पीड़िता की बहन ने थाने पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग बहन से तीन युवकों ने गलत कार्य किया है. पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच ACP हजरतगंज को सौंपी गई है.

पीड़िता के मुहल्ले के रहने वाले 3 युवकों ने पीड़िता को सोमवार की रात बहला फुसलाकर ले गए और नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता को घर छोड़कर फरार हो गए. घटना के समय घरवाले सो रहे थे. वारदात से सहमी पीड़िता घर आकर बिना किसी को कुछ बताए सो गई. अगली सुबह पीड़िता की हालत देखकर उसकी बड़ी बहन को अनहोनी का शक हुआ.

Advertisement

चोट और खून के निशान देखकर हुआ शक
वारदात के अगली सुबह जब पीड़िता की बहन उसे जगाने गयी तब उसे पीड़िता के शरीर पर चोट और खून के धब्बे दिखे. अनहोनी की आशंका पर बहन से पूछताछ की. काफी देर बाद नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बड़ी बहन को बताया. साथ ही पीड़िता ने तीनों युवकों की पहचान भी बताई. इसके बाद पीड़िता की बहन ने थाने में मामले के खिलाफ तहरीर दी.

Advertisement

संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
मामले के विवेचक ACP हजरतगंज के मुताबिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये तीनो युवक CCTV में दिखाई दिए थे. CCTV के अलावा घटना स्थल पर आस पास एक्टिव मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही सर्विलांस टीम की भी मदत से केस को सॉल्व करने में मदत ली जा रही है. पीड़िता कुछ भी बोलने में असमर्थ है, फिलहाल ठीक से कुछ बता नही पा रही है. कुछ संदिग्धों को चिन्हित करके जानकारी जुटाई जा रही है. पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Thailand Cambodia Conflict: दोनों देशों के बीच अचानक क्यों बढ़ा तनाव, इस तकरार की वजह क्या ?