सड़क पर बैठकर वीडियो बना रहा था शख्स, कार ने रौंदा, वायरल हुआ भयावह वीडियो

पुलिस ने गाड़ी के नंबर को देखते हुए कार चला रहे सौरव शर्मा नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया. साथ ही कार भी बरामद कर ली है. वहीं, मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हुई है. (स्क्रीनग्रैब)
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए सड़क हादसे का एक भयावह वीडियो सामने आया है. वीडियो कल रात का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. वीडियो में एक कार दिख रही है, जिसने सड़क पर बैठे शख्स को रौंद दिया. फिर कुछ दूर कार चालक शख्स को घसीटते हुए भी ले गया.

वीडियो में दिख रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ है, उस पर बीजेपी का झंडा है और शीशे पर विधायक प्रतिनिधि का स्टिकर चिपका हुआ है. हादसे के वक्त वहीं से गुजर रहे किसी कार चालक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिससे हादसे का वीडियो वायरल हो गया.

जैसे यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने गाड़ी के नंबर को देखते हुए कार चला रहे सौरव शर्मा नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया. साथ ही कार भी बरामद कर ली है. वहीं, मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें -
-- NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ, हमने विदेशी ताकतों की मदद नहीं मांगी : PM मोदी
-- श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे 20 जुलाई से दो दिवसीय यात्रा पर भारत जायेंगे: विदेश मंत्रालय

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article