खून से लथपथ पापा से लिपट गई पूनम, लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर को मार डाला, हुआ क्या जानें पूरा मामला

लखनऊ की पूनम ने पति से झगड़े के चलते अपने माता-पिता को खो दिया. वह नहीं जानती थी कि उसका पति हैवानियत की सारी हदें पार कर हत्यारा बन जाएगा. बुधवार रात हुआ क्या था, जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

लखनऊ डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूनम के पति ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी, जिससे वह सदमे में है.
  • जगदीप ने पूनम के पिता का गला रेतकर हत्या की, मां को भी चाकू मारा.
  • पूनम अपने पति की गलत हरकतों से परेशान होकर मायके में रह रही थी.
  • आरोपी ने पूनम के किरायेदार पर भी हमला करने का प्रयास किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

लखनऊ में बुधवार की रात पूनम के लिए बहुत ही भारी (Lucknow Double Murder) रही. पति ने ही उसके माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया. एक तरफ मां जमीन पर लहूलुहान पड़ी थी तो दूसरी तरफ पिता की लाश, हर तरफ खून बिखरा हुआ था, पूनम पूरी तरह बदहवास थी. वह बस जमीन पर खून से लथपथ पड़े पिता से लिपटकर रोती रही. जिस पिता के भरोसे वह मायके आई थी उसका साथ जो छूट चुका था. पूनम कुछ समझ ही नहीं पा रही थी कि आखिर ये हुआ क्या. उससे भी ज्यादा ये बात उसे खाए जा रही थी कि उनके माता-पिता की जिंदगी छीनने वाला हैवान कोई और नहीं उसका अपना पति है, वह शख्स जिसके हाथों में पिता ने 10 साल पहले उसका हाथ सौंपा था.  

ये भी पढ़ें- पत्नी से था विवाद सास-ससुर को उतार दिया मौत के घाट, लखनऊ का ये मामला आपको हिलाकर रख देगा

पति ने कैसे की पूनम के माता-पिता की हत्या?

पूनम ने उस दर्दनाक मंजर को बयां किया कि बुधवार रात आखर हुआ क्या था. रोती-बिलकती पूनम ने बताया कि 
उसके और जगदीप कि शादी को 10 साल हो गए लेकिन ये 10 साल बड़े ही तंगहाल बीते. वह अपने पति कि गलत हरकतों और अय्याशी कि वजह से परेशान थी. कुछ समय से वह मायके में रह रही थी. पति जगदीप बुधवार रात उसके घर आया और काम करने की बात कहकर उस पर वापस ससुराल लौटने का दबाव बनाने लगा.  पिता अंतराम ने कहा कि पूनम 10 साथ से देख रही है, 10 साल से तम्हारे साथ झेल रही है... बस इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गया और कहा कि मैंने क्या परेशान किया और साथ लाया चाकू निकालकर पिता का गला रेत दिया, उनकी आवाज तक नहीं निकल सकी.

Advertisement

ससुर के बाद सास को भी चाकू गोदकर मार डाला

पूनम की मां आशा देवी जब अपने पति अंतराम को बचाने के लिए दौड़ी तो दामाद ने उनको भी मार डाला. पूनम के बताया कि उसने अपने पति की शिकायत महिला आयोग में की थी, जिसकी वजह से वह नाराज चल रहा था. लखनऊ में हुई 
डबल मर्डर की इस घटना ने इलाके में सनसनी मची हुई है. आलमबाग के रहने वाले बुजुर्ग दंपति की उनके ही दामाद ने बेरहमी से हत्या कर दी. मामला पत्नी से अलगाव का था. आरोपी जगदीप की पत्नी पूनम गलत हरकतों और अय्याशी की वजह से तंग आकर मायके रहने लगी थी, जिससे वह गुस्से में था. 

Advertisement

सास के पेट और गर्दन में किए कई वार

पूनम के पिता की बातों से गुस्साए पति जगदीप ने पिता अनंत राम को गला रेत कर मार डाला. जब तक पूनम और उसकी मां कुछसमझ पाते खून से लथपथ अनंतराम जमीन पर गिर पड़े. जगदीप यही नहीं रुका उसने अपनी सास के पेट और गर्दन में वार करके उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया. अपने माता-पिता को बचाने के लिए पूनम ने खूब जद्दोजहद की लेकिन वह बचा नहीं सकी. माता-पिता को खोने के बाद से पूनम की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. 

Advertisement

किरायेदार को भी मारने लपका था जगदीप

पूनम के घर में पहली मंजिल पर रह रही किराएदार धर्मशिला देवी  पूनम की चीख सुनते ही ऊपर से नीचे दौड़कर आईं. वह आरोपी जगदीप को भागते देखकर शोर मचाने लगीं. इस दौरान आरोपी धर्मशिला पर भी हमला करने की नीयत से झपटा लेकिन वह बच निकली. इसके बाद शोर सुनकर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. धर्मशिला ने बताया कि जगदीप आए दिन पूनम से झगड़ा करता था. परिवार वाले उससे बहुत परेशान थे. 

Advertisement

RPF से रिटायर थे पूनम के पिता अनंतराम

पूनम के पिता अनंतराम RPF से रिटायर थे. उनकी दो बेटे और बेटियां है. पूनम पेशे से टीचर है और पति से बहुत परेशान है.  घटना के समय घर में पूनम के माता-पिता, भाभी मोनिका और दो बच्चे मौजूद थे. पूनम के एक बेटे रोहन का मिर्जापुर में इलाज चल रहा है जबकि दूसरा बेटा सूरज जम्मू में है. 

बिजनेस की रकम अय्याशी में उड़ाया

पूनम की भाभी मोनिका ने बताया कि दोनों कि शादी 2016 में हुई थी. शादी के थोड़े दिनों बाद ही जगदीप ने अपनी हरकतों से पूनम को परेशान करना शुरू कर दिया. कई सालों से यह सिलसिला चलता रहा. उसने कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी. कुछ दिनों पहले जगदीप ने व्यापार शुरू करने की बात कहकर पूनम को झांसे में लिया और उससे कुछ रकम भी ऐंठ ली. ये रकम उसने अय्याशी में उड़ा दी. पूनम को जब ये बात पता चली तो उससे इसका विरोध किया. इस बात पर जगदीप ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया.  अप्रैल में झगड़े से परेशान होकर पूनम अपने मायके आ गई. बुधवार को जगदीप उसे वापस लेने आया था, लेकिन बातों ही बातों में विवाद हुआ और उसने पनम के माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया.