पूनम के पति ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी, जिससे वह सदमे में है. जगदीप ने पूनम के पिता का गला रेतकर हत्या की, मां को भी चाकू मारा. पूनम अपने पति की गलत हरकतों से परेशान होकर मायके में रह रही थी. आरोपी ने पूनम के किरायेदार पर भी हमला करने का प्रयास किया.