UP में थाने के लिए आवंटित जमीन पर दबंगों का कब्जा, बाउंड्री करवा कर लगाया था ताला, अब चला बुलडोजर

कानपुर में भू-माफियाओं ने साइबर थाने के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा कर लिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बुलडोजर चला कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
थाने की जमीन पर कब्जे को बुलडोजर से हटाया गया.

भू-माफियाओं का हौसला कितना बुलंद है, इसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश से सामने आई है. यहां दबंगों ने थाने के लिए आवंटित जमीन पर ही कब्जा कर लिया. केवल कब्जा ही नहीं दबंगों ने बकायादा जमीन की बाउंड्री कराकर उसके गेट पर ताला ही जड़ दिया. मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है. जहां नए साइबर थाने के लिए आवंटित की गयी जमीन पर दबंगो ने कब्जा जमा लिया था. हालांकि जब पुलिस-प्रशासन को मामले की जानकारी मिली तो बुलडोजर चलवा कर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया.

चार दबंगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज

अब पुलिस ने मामले में चार दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद जांच जारी है. दरअसल कानपुर मे भू-माफियाओं ने साइबर थाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा आवंटित की गई सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लिया था. इतना ही नहीं कब्ज़ा करने वालो ने थाने की जमीन पर बाकायदा बाउंड्री भी खड़ी कर दी थी. बड़ा गेट लगाकर ताला भी जड़ दिया था.

थाने से महज 4 किमी दूर स्थित जमीन पर कब्जा

इस पूरे मामले में दिलचस्प पहलू ये भी है कि नए साइबर थाने के लिये आवंटित की गई जमीन सचेंडी थाने से लगभग चार किलोमीटर दूर पर है. कब्ज़ा करने वालों ने थाने की जमीन पर कब्ज़ा भी कर लिया और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी.

Advertisement

बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाया

साइबर थाने की जमीन पर कब्ज़ा का मामला दो दिन पहले चर्चा में आया तो आनन-फानन मे पुलिस बुलडोजर के साथ मौके पर आयी. और जहाँ अवैध कब्जे को गिराया. वहीं चार लोगों के खिलाफ बुधवार को मुकदमा भी दर्ज किया गया. जिस समय पुलिस अवैध कब्जे को मुक्त करा रही थी तो कोई भी कब्ज़ाधारी वहां मौजूद नहीं था.

Advertisement

जमीन पर कुछ लोगों ने बाउंड्री बता किया कब्जा

एसीपी पनकी एसीपी शिखर ने बताया कि थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत आकाशदीप कोल्ड स्टोरेज के पास में साइबर थाना के प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु 25/7/2022 को राजस्व विभाग द्वारा जमीन आवंटित की गई थी. संबंधित हल्का प्रभारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि उक्त जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चारदीवारी बनाकर के कब्जा कर लिया गया है, जिसके संबंध में संबंधित हल्का प्रभारी की तहरीर के आधार पर 4 लोगों पर सुसंगत धाराओं में थाना सचेंडी पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. तथा उक्त प्रकरण के संबंध में अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

गश्ती के दौरान पड़ी नजर, थाने की जमीन पर कब्जा

बताया गया कि सचेंडी में साइबर थाना बनाने के लिए राजस्व विभाग ने आकाश दीप कोल्ड स्टोरेज के पास गाटा संख्या 706 में 0.350 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी. यहां साइबर क्राइम थाने का प्रशासनिक भवन बनना था. दरोगा अजीत सिंह की तहरीर के अनुसार, क्षेत्र में गश्त के दौरान उन्होंने देखा कि साइबर थाने के लिए आवंटित जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया. 

Advertisement

इन चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय लोगों से पुलिस को पता चला कि उक्त जमीन पर बसंत विहार नौबस्ता निवासी अभिषेक मिश्रा, गुलमोहर विहार निवासी राजेश दीक्षित, बारादेवी जूही निवासी विपिन तिवारी, निराला नगर, गोविंद नगर निवासी मनोज तोमर का कब्जा है. इस पर दरोगा अजीत सिंह ने थाने में आकर सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

(कानपुर से अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 24: Meerut Murder Case | Eknath Shinde | Kunal Kamra | New Delhi Railway Station