विजयादशमी पर राजा भैया ने की हथियारों की पूजा, VIDEO में देखें पूरा जखीरा

Raja Bhaiya Arms Worship Video: यूपी विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गुरुवार को विजयादशमी के मौके पर हथियार पूजन किया है. इसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विजयादशमी पर यूपी विधायक राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन, वायरल हो रहा वीडियो.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का आयोजन किया.
  • इस कार्यक्रम में राजा भैया के परिवार के करीब तीस लाइसेंसी हथियारों का विधिवत पूजन किया गया.
  • शस्त्र पूजन में राजा भैया के समर्थकों के हथियार भी शामिल थे. इसका वीडियो भी सामने आया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
प्रतापगढ़ (यूपी):

Raja Bhaiya Shastra Pooja VIDEO: भारत के कई हिस्सों में विजयादशमी पर हथियार पूजन की परंपरा है. आज इसी परंपरा का पालन यूपी के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी किया. जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कई टेबलों पर दर्जनों हथियार रखे नजर आ रहे हैं, जिसकी कुंडा विधायक पूजा करते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुंडा के बेती महल परिसर में शस्त्र पूजन का यह कार्यक्रम हुआ. इस बार शस्त्र पूजन में पहली बार राजा भैया के कई समर्थक भी शामिल थे.

राजा भैया के शस्त्र पूजन का वीडियो देखिए

लाइसेंसी हथियारों का शस्त्र पूजन

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधायक राजा भैया ने लाइसेंसी हथियारों का शस्त्र पूजन किया. बड़ी संख्या में हथियार का विधि विधान से पूजन हुआ. राजा भैया परिवार के करीब 30 असलहों का भी पूजन हुआ. इसके अलावा राजा भैया के समर्थकों के हथियार भी एक साथ रखे गए.

टेबल पर हथियार, मंत्र पढ़ते पंडित और गुलाब फूल छिड़कते राजा भैया

राजा भैया के शस्त्र पूजन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक साथ कई टेबल रखे गए हैं, जिसमें एक चादर बिछी है. फिर उन टेबलों पर दर्जनों हथियार रखे हैं. पंडित भी मंत्र पढ़ रहे हैं. राजा भैया शस्त्र पूजन में पंडित के मंत्र के साथ गुलाब फुल की पत्तियां छिड़क रहे हैं.

शस्त्र पूजा पर राजा भैया ने कहा कि यह सनातन धर्म की एक परंपरा है. विजयादशमी पर शस्त्र पूजन, गो पूजा, वाहन पूजा की परंपरा है.

राजा भैया के कितन, समर्थकों के कितने हथियार, कुंडा विधायक ने दिया ये जवाब

शस्त्र पूजन में शामिल हथियारों को देखकर लोग कंफ्यूज होंगे कि इसमें आपकी कितनी है, समर्थकों की कितनी है, आप इसे क्लियर कर दीजिए. इस पर कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा कि सब हथियार हमारे ही है, जो मेरे समर्थकों का है वो मेरा ही है, जो मेरा है, वो मेरे समर्थकों का है.

बीते दिनों राजा भैया की पत्नी ने किया था असलहों के जखीरे का फोटो पोस्ट

बीते दिनों राजा भैया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर असलहों के जखीरे का फोटो पोस्ट किया था. जिसके बाद पहली बार राजा भैया के शस्त्र पूजन का ऐसा कार्यक्रम हुआ है. दशहरे के दिन यूपी, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में शस्त्र पूजन किया जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dettol Banega Swasth India: Prasoon Joshi की प्रेरक कविता | स्वस्थ भारत के लिए एक लहर की शुरुआत!