अपने इस कांड के कारण पुलिस गिरफ्त में आई किन्नर कैटरीना, लड़कों को बनाती थी निशाना

पुलिस जांच में पीड़ितों का मेडिकल कराया गया. जिसमें उन्हें जबरन और ऑपरेशन के द्वारा किन्नर बनाए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य संचालक कैटरीना किन्नर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी किन्नर कैटरीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बांदा:

उत्तर प्रदेश के बांदा में कथित तौर पर भोले-भाले युवकों को किन्नर बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने किन्नर गैंग के मुख्य आरोपी किन्नर कैटरीना को गिरफ्तार किया है और बाकी किन्नरों की भी तलाश की जा रही है. दरअसल तकरीबन एक महीने पहले नशे की गोलियां खिलाकर और बलपूर्वक अपहरण कर ऑपरेशन के बाद किन्नर बनाए गए पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी. पीड़ित किन्नरों की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किन्नर गैंग के सरगना कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है. 

पीड़ित किन्नरों ने पुलिस से इस मामले में मदद मांगी थी. पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि कैसे किन्नर कैटरीना और उसके साथियों ने उन्हें लालच और धोखे से कानपुर ले जाकर एक अस्पताल में उनका जबरन ऑपरेशन करवा दिया और उन्हें किन्नर बना दिया. इस तरह से जबरन बनाए गए किन्नरों की तादाद एक दर्जन से ज्यादा बताई गई है. जिन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई थी. उनकी तहरीर पर अतर्रा पुलिस थाने में आरोपी सरगना कैटरीना और उसके साथियों पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. 

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस जांच में पीड़ितों का मेडिकल कराया गया. जिसमें उन्हें जबरन और ऑपरेशन के द्वारा किन्नर बनाए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य संचालक कैटरीना किन्नर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और बाकी आरोपी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

थाने आकर किया था हंगामा

पीडि़तों के अनुसार उन्हें यातनाएं भी दी जाती थी. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के अनुसार अपनी फरियाद सुनाने गए किन्नरों पर आरोपी किन्नर गैंग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही हमला किया था. उनकी पिटाई की थी और जमकर उत्पात मचाया था. 

मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-अंधेरी कोठरी, 45 किमी पैदल चले... अमेरिका कैसे पहुंचे थे, लौटे भारतीयों की 'डंकी' वाली आपबीती पढ़िए

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs Amit Shah: 'जंगल राज' Delhi में है या बिहार में? | Bihar Elections 2025 | Jungle Raj