नोएडा : ईंट भट्ठों की तलाशी... बच्ची के अपहरण का खुलासा, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

Kidnapping Case : रेनू और दिनेश ने रीता की बच्ची को अपहरण करने की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया है. (हर्ष पांडे की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने डेढ़ वर्षीय बच्ची के अपहरण का खुलासा करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया. जांच में पता चला है कि बच्चा न होने के कारण दोनों ने बच्ची का अपहरण किया था.

जानकारी के मुताबिक घटना 16 मार्च की है. जब बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाली रीता की सहेली रेनू अपने पति दिनेश के साथ उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गई. बच्ची के अचानक गायब होने से रीता ने थाना बिसरख पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की.

पुलिस ने जांच के दौरान अलग अलग प्रदेशों के ईंट भट्टों में छानबीन की और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि रेनू और दिनेश हरियाणा के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करने पहुंचे थे. इसके बाद जानकारी मिली कि वे अपना सामान लेने ग्रेटर नोएडा वेस्ट आए हुए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया. रेनू ने बताया कि उसकी पहली शादी राजवीर से हुई थी, जिससे उसके चार बच्चे हैं. कुछ साल पहले वह अपने देवर के साले दिनेश के साथ भागकर नोएडा आ गई थी. उम्र ज्यादा होने के कारण रेनू बच्चे पैदा करने में असमर्थ थी. लेकिन दिनेश लगातार उस पर बच्चा करने का दबाव बना रहा था. इसी कारण रेनू और दिनेश ने रीता की बच्ची को अपहरण करने की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे