यूपी के एटा में दिनदहाड़े अपहरण से सनसनी, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक एक्शन लिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता आंशू और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के एटा में बस स्टैंड के सामने एक युवक से मारपीट कर उसे किडनैप करने का मामला सामने आया है.
  • अपहरण से पहले युवक के गले में फंदा डालकर उसे पीटा गया और विरोध करने पर घसीटकर गाड़ी में जबरन बैठाया गया.
  • पीड़ित के पिता ने आंशू गुप्ता, सुमित यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और अपहरण का आरोप लगाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एटा:

उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है. एटा कोतवाली नगर इलाके के बस स्टैंड के सामने एक युवक से पहले मारपीट की गई और फिर गाड़ी में डालकर किडनैप कर लिया. दबंग आंशु और उसके साथी का नाम इस पूरे मामले में सामने आया है. पुलिस के अनुसार पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद युवक अभिषेक गुप्ता का अपहरण किया गया. अपहरण से पहले उसके गले में फंदा डालकर उससे मारपीट की गई. विरोध करने पर घसीटकर मारते पीटते उसे किडनैप कर लिया गया. ये घटना कोतवाली नगर के एटा बस स्टैंड के सामने मॉडल शॉप के पास की है.

पीड़ित को करवाया रिहा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार का पीछा कर घायल युवक को आरोपियों से मुक्त कराया और उसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले गई. युवक के पिता ने आंशू गुप्ता, सुमित यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और अपहरण का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता आंशू और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है. दबंगों द्वारा बलेनो गाड़ी में डालकर अपहरण कर लें जाने का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है. एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाही की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi
Topics mentioned in this article