उत्तर प्रदेश के एटा में बस स्टैंड के सामने एक युवक से मारपीट कर उसे किडनैप करने का मामला सामने आया है. अपहरण से पहले युवक के गले में फंदा डालकर उसे पीटा गया और विरोध करने पर घसीटकर गाड़ी में जबरन बैठाया गया. पीड़ित के पिता ने आंशू गुप्ता, सुमित यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और अपहरण का आरोप लगाया है.