कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम की मौत, लखनऊ जेल में काट रहा था उम्रकैद

 लखनऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 2018 की तिरंगा यात्रा में चंदन गुप्ता की हत्या मामले में सलीम को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी.सलीम की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी की जेल में मौत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कासगंज में 2018 में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या के दोषी सलीम की मौत इलाज के दौरान हो गई.
  • सलीम को एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह लखनऊ जेल में था.
  • सलीम पिछले कुछ दिनों से बीमार था और पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के कासगंज में साल 2018 में 26 जनवरी पर हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड (Chandan Gupta Murder Case) मामले के आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी सलीम की मौत हो गई है. सलीम की मौत इलाज के दौरान हुई है. बता दें कि सलीम तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी था. जिसे अदालत ने दोषी पाया  था.वह लखनऊ जेल में बंद था. पिछले कुछ दिनों से सलीम बीमार था. पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा था.

 लखनऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 2018 की तिरंगा यात्रा में चंदन गुप्ता की हत्या मामले में सलीम को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी.सलीम की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग उसके शव को लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं. 

इलाज के दौरान सलीम की मौत

सलीम की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हुी है. इस बात की सूचना जिला कारागार, लखनऊ प्रशासन की तरफ से दी गई. सलीम की मौत के बाद चंदन गुप्ता हत्याकांड एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.

26 जनवरी 2018 को हुआ क्या था?

यूपी के कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. उसी दौरान हिंसा भड़क गई थी. एक समुदाय के हमले और पथराव में चंदन गुप्ता की जान चली गई थी.  इस मामले के सलीम लखनऊ की गोसाईगंज देल में आजीवन कारावास की काट रहा था. पिछले एक महीने से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था.  इलाज के दौरान बुधवार को केजीएमयू में उसकी मौत हो गई 

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa