चट से गोली मारूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा... बीजेपी नेता की यूपी पुलिस ने ऐसे निकाली हेकड़ी, देखें VIDEO

बीजेपी नेता को रामलीला के दौरान दबगंई दिखी. डांसरों पर रुपये लुटाने और विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप है. पुलिस ने आरोपी नेता अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कानपुर में रामलीला के दौरान भाजयुमो नेता अमितेश शुक्ला पर डांसरों पर रुपये लुटाने का आरोप लगा है
  • विरोध करने पर अमितेश शुक्ला ने पिस्टल निकाल कर कमेटी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो वायरल हुआ
  • वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अमितेश शुक्ला को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. सचेंडी थाना क्षेत्र में चल रही रामलीला के दौरान डांसरों पर रुपये लुटाने और विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी नेता अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना का 52 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

रामलीला मंच पर शुरू हुई दबंगई

भौंती गांव में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. जानकारी के अनुसार, बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े अमितेश शुक्ला कार्यक्रम में पहुंचे थे. आरोप है कि मंचन के दौरान अमितेश शुक्ला ने कलाकारों और नृत्य कर रही डांसर पर सरेआम रुपये लुटाना शुरू कर दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.  

विरोध करने पर पिस्टल से धमकाया

जब रामलीला कमेटी के सदस्यों और आयोजकों ने अमितेश शुक्ला के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो वह आगबबूला हो गया. बात बढ़ने पर नेता ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और कमेटी के एक सदस्य के पेट पर अड़ा दी. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को धमका रहा है और चिल्ला रहा है कि, "चट से गोली मारूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा." इस घटना से रामलीला देखने आए लोगों में अफरातफरी और भय का माहौल बन गया था. 

वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया. एडीसीपी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अमितेश शुक्ला को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अमितेश शुक्ला की भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं.  

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: 2030 के लिए Modi-Putin का बड़ा प्लान, चौंक जाएगा America! | India Russia Relations | Breaking News