रिसेप्शनिस्ट पर थी नजर, होटल मालिक बोला- आई लव यू, मना किया तो बंधक बनाकर किया रेप

ये मामला कानपुर के कोयला नगर स्थित होटल ट्विंकल गैलेक्सी का है. इस होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि होटल मालिक ने उसे प्रोपोज किया, जिसको उसने ठुकरा दिया. प्रपोज़ल ठुकराए जाने से नाराज होटल मालिक ने उसे छह घंटे तक बंधक बनाए रखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कानपुर के होटल मालिक मनोज कुमार पटेल ने लव प्रपोजल ठुकराने पर रिसेप्शनिस्ट को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया
  • आरोपी ने युवती को छह घंटे तक कमरे में बंद रखा, हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था
  • पीड़िता ने चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक होटल मालिक पर आरोप है कि उसने लव प्रपोजल ठुकराने पर अपनी रिसेप्शनिस्ट को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी ने युवती को जबरन एक कमरे में खींच लिया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह शोर न मचा सके. पीड़िता की शिकायत पर चकेरी थाना पुलिस ने आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये मामला कानपुर के कोयला नगर स्थित होटल ट्विंकल गैलेक्सी का है. इस होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि होटल मालिक ने उसे प्रपोज किया, जिसको उसने ठुकरा दिया. प्रपोज़ल ठुकराए जाने से नाराज होटल मालिक ने उसे छह घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान उसके साथ मानवीयता की गई और फिर रेप करने के बाद ये कहकर छोड़ा गया कि अगर ये सब किसी को बताया तो बदनाम कर देंगे.

चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती कोयला नगर स्थित होटल ट्विंकल गैलेक्सी में पिछले एक साल से रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही थी. होटल का मालिक आदर्श विहार निवासी मनोज कुमार पटेल है. पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार मनोज पटेल कुछ समय से उस पर गलत नजर रख रहा था और उसने प्रेम का इजहार करते हुए उस पर नजदीकियां बढ़ाने का दबाव बनाया.

आरोप है कि 22 अक्टूबर बुधवार की देर रात जब युवती होटल में थी, तब मनोज आया और उसे जबरन खींचकर एक कमरे में ले गया. वहां उसने युवती के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाने और धमकाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को पीएसी मोड़ बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Featured Video Of The Day
AMU Campus में घुसकर बदमाशों ने टीचर दानिश अली पर बरसाई गोलियां, मची सनसनी | UP News