PM मोदी ने भी आज पाक को 'हौंक' दिया, इन 15 कनपुरिया शब्दों का अजब भौकाल है

अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा... कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान से कनपुरिया भौकाली शब्दों और मुहावरों की यादें ताजा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kanpur Funny Language: ई कानपुर है गुरु... यहां के शब्दों में भी रौब होता है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कानपुर पहुंचे तो उनका भी कनपुरिया अंदाज देखने को मिला. पीएम मोदी ने कहा, "अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा." हौंक दिया जाएगा... पीएम मोदी के मुंह से निकले ये शब्द आज सुर्खियों में है. जिससे कानपुर के और भी कई शब्द जेहन में आने लगे हैं. कानपुर की भाषा बेहद रौबीली है. ज्यादा बकैती न करो, झाड़े रहो कलेक्टर गंज,  गुरु काम 35 होइगा, ज्यादा बड़ी अम्मा न बनौ, कंटाप जैसे कई कानपुर के कई शब्द और मुहावरे ऐसे हैं, जिनका गजब का भौकाल है.

कनपुरिया शब्दों को आप कानपुर वाले दोस्तों-रिश्तेदारों के मुंह से तो सुने ही होंगे. साथ ही साथ कई फिल्मों में भी कनपुरिया शब्दों का खूब इस्तेमाल हुआ है. तनु वेड्स मनु, टशन, बुलेट राजा जैसी फिल्मों के वन लाइनर डायलॉग लोगों की जेहन में आज भी हैं. अब तो कई यूट्यूबर भी कानपुर के शब्दों का अपने वीडियो में खूब यूज करते हैं. 

कानपुर के चर्चित मुहावरे और उनका मतलब

1. ज्यादा बकैती न करो... ज्यादा मत बोलो- आम तौर पर बातचीत में जब कोई किसी बात को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बोलता है तो उसे कानपुर स्टाइल में कहते है- ज्यादा बकैती न करो.

2. हौंक देंगे... इस शब्द का इस्तेमाल मारने, वार करने के लिए किया जाता है. आज पीएम मोदी ने भी कहा दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा. मतलब दुश्मन कहीं भी हो, वार किया जाएगा.

3. झाड़े रहो कलेक्टर गंज... यह कानपुर का फेमस डॉयलॉग है. इस शब्द का मतलब है कि हवाबाजी करना. जब कोई बहुत फेंकता है तो उसे तंज करते हुए कहा जाता है झाड़े रहो कलेक्टर गंज.

Advertisement

4. ज्यादा बड़ी अम्मा न बनौ... ज्यादा होशियार नहीं बनो. इस शब्द का इस्तेमाल वैसे लोगों के लिए किया जाता है, जो बात-बात पर ज्ञान देते हैं. 

5. गुरु काम 35 होइगा- काम पूरा होना... गुरु काम 35 होईगा का मतलब काम पूरा होने से है. कानपुर में जब किसी काम के बारे में कहा जाता है तो लोग यह कहते हैं कि गुरु काम 35 होइगा.  

Advertisement

कनपुरिया के कुछ अन्य शब्द, जिनका खूब इस्तेमाल होता है.

1. बकलोली - फालतू की बातचीत... 
2. कंटाप -  थप्पड़ जडऩा
3. भौकाल - जलवा
4. चौकस  - बेहतरीन
5. बकैत - ज्यादा बोलने वाला
6. खलीफा - सर्वश्रेष्ठ
7. चिरांद- उलझन पैदा करना या करने वाला
8. चौकस - बेहतरीन
9. हउंक दीहिस - पिटाई करना
10. हियां आव- यहां आओ 

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को मोदी का कनपुरिया स्टाइल में जवाब, बोले- 'दुश्मन कहीं भी हो, हौंक देंगे'

Featured Video Of The Day
UP Politics: अखिलेश ने मानी शर्त, दूरियां होंगी कम? | Azam Khan-Akhilesh Yadav Meeting | SP