रिटायर होने से दो साल पहले IPS आशीष गुप्ता ने लिया वीआरएस,10 जून को विदाई समारोह  

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्‍ता ने इस साल फरवरी में वीआरएस के लिए अप्‍लाई किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस के काम करने के तरीके से दुखी होकर आशीष गुप्ता ने वीआरएस ले लिया है. सरकार ने उनके आवेदन को मंजूर कर लिया है. अब  उनका विदाई समारोह10 जून को होगा. पुलिस हेडक्वार्टर में ये समारोह होगा. आशीष गुप्ता के रिटायर होने में अभी दो साल बचे थे. आशीष गुप्ता को लगातार हाशिए पर रखा गया. उन्हें अच्छी पोस्टिंग नहीं मिली. इससे  दुखी होकर उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. नैट ग्रिड के सीईओ रह चुके 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता ने तीन महीने का नोटिस दिया था.  

मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले आशीष ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक और एमबीए की पढ़ाई की है. दिसंबर 2022 में उन्हें अचानक डेपुटेशन से  यूपी भेजा गया था. यूपी लौटने के बाद उन्हें करीब साढ़े छह महीने तक वेटिंग में रखा गया. उन्हें कोई पोस्टिंग तक नहीं दी गई.  छह महीने वेटिंग में रखने के बाद उन्हें 24 जून 2023 को डीजी रूल्स ऐड मैनुअल्स बनाया गया था. वह अब भी यहीं तैनात हैं. कहा जा रहा है कि डीजी रैंक के एक और IPS अफसर वीआरएस ले सकते हैं. उनके बारे में सूत्रों ने बताया कि वे चुनाव भी लड़ संकेत हैं.