यूपी के झांसी में बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां... वीडियो वायरल

शादी में मारपीट होना आम बात है. आलम ये है कि छोटी-छोटी बात पर शादी के दौरान ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भयंकर मारपीट कर लेते हैं. ऐसे ही एक घटना झांसी में हुई. पढ़िए विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी के झांसी में शादी में जयमाला की रस्म के बाद बैठे बारातियों ने स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के लिए लगाए गये कूलर की हवा रोक दी, ज़ब लड़की वालों ने उन्हें टोका तो वह बिगड़ गये और विवाद शुरू हो गया. इसी बीच मुहल्ले के कुछ युवकों ने बारातियों के साथ देते हुए मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही देर में शादी की गली जंग के मैदान में तब्दील हो गयी और जमकर कुर्सियां चलीं.

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को खबर दी, लेकिन सीपरी बाजार पुलिस देर से पहुंची और कोई कार्यवाही नहीं की. परेशान दुल्हन की मां व भाई आज एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

झांसी जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी की शादी 28 मई को मुहल्ले से ही थी. बारात भी पड़ोस के ही मुहल्ले आवास विकास से आई थी. जयमाला आदि रस्म के बाद बाराती फोटो खिंचवा रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे. स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के लिए कूलर लगा था, कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी. यह देख वहां मौजूद लोगों ने बारातियों से हटने को कहा, तो वह उलझने लगे.

Advertisement

इसी दौरान मुहल्ले के चार-पांच युवक पंडाल में पहुंच गये और बारातियों का साथ देते हुए हंगामा व मारपीट शुरू कर दी और जमकर कुर्सियां फेंकी. काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़कर उठ गये. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही...एयर इंडिया क्रैश की जांच रिपोर्ट में कई खुलासे
Topics mentioned in this article