IAS अफसर ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, वकीलों से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

विवाद बढ़ने पर SDM राही खुद धरना स्थल पर पहुंचे और मंच से कहा, “इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी मैं हूं, और यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शाहजहांपुर में नई नियुक्त SDM रिंकू सिंह राही ने तहसील परिसर में सार्वजनिक पेशाब रोकने के लिए कार्रवाई की.
  • रिंकू सिंह राही ने खुले में पेशाब करते वकील के मुंशी को उठक-बैठक लगाई, जिससे वकीलों में विरोध शुरू हो गया.
  • वकीलों के विरोध के बाद SDM ने खुद धरना स्थल पर पहुंचकर माफी मांगी और पांच बार सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक की।.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हाल ही में नियुक्त SDM रिंकू सिंह राही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में IAS अधिकारी वकीलों की भीड़ के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते नजर आ रहे हैं. यह घटना मंगलवार को हुई, जब राही ने पुवायां तहसील में अपना कार्यभार संभाला था.

मामला तब शुरू हुआ जब रिंकू सिंह राही ने तहसील परिसर में एक व्यक्ति को खुले में पेशाब करते देखा. वह व्यक्ति एक वकील का मुंशी बताया जा रहा है. राही ने उसे सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के लिए उठक-बैठक की सजा दी. इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में वकील तहसील परिसर में जुट गए. वकीलों ने इसे अपमानजनक बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

'मैं आप सभी से माफी मांगता हूं..'
विवाद बढ़ने पर SDM राही खुद धरना स्थल पर पहुंचे और मंच से कहा, “इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी मैं हूं, और यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.” इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पांच बार उठक-बैठक लगाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

रिंकू सिंह राही, जो हाथरस के निवासी हैं और दिव्यांग कोटे से 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं, ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने आज ही ज्वाइन किया था और तहसील परिसर का निरीक्षण कर रहा था. कुछ लोग खुले में टॉयलेट कर रहे थे. जब मैंने उन्हें टोका, तो उन्होंने कहा कि शौचालय गंदा है और वे वहां नहीं जा सकते. मैंने उन्हें समझाने के लिए उठक-बैठक कराई ताकि आगे से ऐसा न करें.”

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Operation Mahadev के बाद एक और बड़ी कामयाबी; Poonch में 2 आतंकी ढेर