UP: नहाते हुए कैदी ने खा लिया साबुन, जेल में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

जेल प्रशासन तुरंत आनन फानन में  कालीचरण को जिला अस्पताल लेकर गया. जहां उसका इलाज अभी चल रहा है.  डॉक्टर ने बताया कि कैदी ने साबुन निगल लिया था. जिसके कारण उसे पेट में दर्द हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैद के साबुन खाने की वजह अभी सामने नहीं आई है. 
हरदोई:

हरदोई जेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कैदी ने साबुन खा लिया. जानकारी के अनुसार कैदी ने नहाते समय पूरा साबुन निगल लिया. साबुन खाने के कुछ ही समय बाद उसे पेट में दर्द उठा. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कालीचरण नामक कैदी ने लंबे समय से हरदोई जेल में बंद है. आम दिनों का तरह वो नहाने गया था. लेकिन नहाते समय उसने साबुन खा लिया. साबुन खाने से कालीचरण के पेट में दर्द होने लगी. कालीचरण के साथ रहने वाले कैदियों ने तुरंत जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी.

अस्पताल में भर्ती कराया गया

जेल प्रशासन तुरंत आनन-फानन में कालीचरण को जिला अस्पताल लेकर गया. जहां उसे इलाज के लिए भर्ती करवा गया है.  कालीचरण के इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि कैदी ने साबुन निगल लिया था. साबुन पेट से साफ कराया जा रहा है. स्थिति सामान्य है. वहीं कैद के साबुन खाने की वजह अभी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- भिखारी है...जब शादी बन गई जंग का अखाड़ा, जूता चुराई में 5000 देना पड़ा दूल्हे को भारी

Advertisement

रिपोर्ट- Mohammad Asif

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?