भिखारी है...जब शादी बन गई जंग का अखाड़ा, जूता चुराई में 5000 देना पड़ा दूल्हे को भारी

दोनों पक्षों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई की मामूली सी बातचीत झगड़े में तब्दील हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है.
बिजनौर:

उत्तर प्रदेश में एक दूल्हे को जूता चुराई की रस्म पर अपनी साली को कम पैसे देने भारी पड़ गया. दूल्हे के कम पैसे देने पर दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को भिखारी बोल दिया. इतना ही नहीं लड़की वालों ने बारातियों को कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट कर डाली. ये हैरान करने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला की है. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के बेटे साबिर की शादी बिजनौर के गांव गढ़मलपुर में रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को देहरादून से बारात जिला बिजनौर पहुंची. बारात के आने के बाद शादी की रस्में चल रही थीं. तभी जूता चुराई की रस्म भी आई. साली ने अपने जीजा के जूते चुरा लिए.

जानें क्या है पूरा मामला

साली ने जीजा से 50 हजार की मांग की. इसके बाद दूल्हे ने अपनी साली को 5000 निकाल कर दे दिए. जिसके बाद दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी बता दिया. इस बात पर बरातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों पक्षों की बातचीत अचानक से लड़ाई में तब्दील हो गई.

बारातियों का कहना है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर खूब मारपीट की. नौबत यहां तक आ गई की लाठी डंडे तक चलने लगे. दूसरी और दुल्हन पक्ष का कहना है कि साली के पैसे मांगने पर दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में क्या सोने की चीज दी है. जो की वजन में काफी हल्की है. पहनने के साथ ही टूट जाएगी. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से. जिसपर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें पैसे से प्यार है. इसके बाद दूल्हे के परिवार नें लड़की के परिवार को धमकी भी दी.

Advertisement

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई. दोनों पक्षों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई की मामूली सी बातचीत झगड़े में तब्दील हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है.

Advertisement

दूल्हे ने बताया आखिर हुआ क्या

दूल्हे ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कहा कि मेरी शादी थी, जब में सालियों ने मेरे से 50 हजार मांगे तो मैंने उनको 5 हजार रुपये दे दिए. वहां पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि अपने पास रख ले, तू तो भिखारी है. इस पर बात झगड़े में तब्दील हो गई. इन्होंने फिर रूम में  बंद करके हम सबके साथ मारपीट की. 

Advertisement

दुल्हन वालों ने रखा अपना पक्ष

दुल्हन के भाई ने कहा कि आज हमारी बहन की शादी थी. हमारी बहन का निकाह भी हो गया था. उसके बाद सलामी में लड़की ने 50 हजार मांगे थे. उन्होंने 5 हजार दे दिया. हमने कहा चलो ठीक है, रख ले. उसके बाद इनके भाई ने बोला कि आपने हमें कौन सी सोने की चीज दे दी, तो मैंने कहा कि भाई इसका मतलब तुम्हें सोने से प्यार है. हमारे बहन से प्यार नहीं.  हम अपनी बहन को कैसे भेज दे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article