नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर बिखर गया पनीर ही पनीर, थम गईं गाड़ियां, जानें हुआ क्या

एक्सप्रेस वे पर वाहन के पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने तुरंत सड़क से वाहन को हटाने का काम शुरू कर, यातायात को फिर शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. 
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर अलीगढ़ से पनीर भरकर दिल्ली जा रहा एक तेज रफ्तार बेलोरो पिकअप टायर फटने से पलट गया. इस हादसे में गाड़ी में भरा हुआ सारा पनीर एक्सप्रेसवे पर ही बिखर गया. जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली सेक्टर 142 क्षेत्र में हुआ. हादसे के समय वहां पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला और इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 142 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. 

एक्सप्रेस वे पर लगा जाम

एक्सप्रेस वे पर पलटे वाहन के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने तुरंत सड़क से वाहन को हटाने का काम शुरू किया. 

पुलिस टीम ने लोगों की मदद से एक्सप्रेसवे पर बिखरे पनीर और ड्रम और बेलोरो पिकअप को हटाकर यातायात को चालू किया गया.

Advertisement

इस वजह से हुआ हादसा

अलीगढ़ से पनीर भरकर दिल्ली जा रही बेलोरो तेज रफ्तार में थी. वहीं इसका टायर एकदम से फट गया, जिसके कारण ये हादसा  हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बुखार और सिरदर्द जैसे हैं लक्षण तो तुरंत कराएं टेस्ट... केरल में डरा रहा है निपाह वायरस का खतरा

Advertisement

रिपोर्टः अरविंद उत्तम

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्या है आतंकियों से बन्दुक छीनने वाले Syed Adil Hussain की कहानी