वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक

गंगा आरती से पहले 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 39 जीटीसी के जवानों ने बैंड पर राष्ट्रगान बजाया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती से पहले राष्ट्र गाान बजाया गया.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में शनिवार को दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दिखी. घाट पर गंगा आरती से पहले 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 39 जीटीसी के जवानों ने यहां बैंड पर राष्ट्रगान बजाया. 

दश्श्वमेध घाट पर आरती के दौरान भी 39 जीटीसी के जवान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थे. दीयों से घाट पर 'भारत माता की जय' लिखा गया था. गंगा आरती इस पूरे परिवेश में अपने आप में निराली नजर आ रही थी. 

इस अवसर पर घाट पर काफी भीड़ थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी हाथों में तिरंगा झंडे लिए हुए थे.

Featured Video Of The Day
Top News 17th May 2025: Russia-Ukraine में शांति की उम्मीद? Prisoners की सबसे बड़ी अदला-बदली
Topics mentioned in this article