वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती से पहले राष्ट्र गाान बजाया गया.
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में शनिवार को दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दिखी. घाट पर गंगा आरती से पहले 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 39 जीटीसी के जवानों ने यहां बैंड पर राष्ट्रगान बजाया.
दश्श्वमेध घाट पर आरती के दौरान भी 39 जीटीसी के जवान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थे. दीयों से घाट पर 'भारत माता की जय' लिखा गया था. गंगा आरती इस पूरे परिवेश में अपने आप में निराली नजर आ रही थी.
इस अवसर पर घाट पर काफी भीड़ थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी हाथों में तिरंगा झंडे लिए हुए थे.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Dharmendra Death: गुपचुप तरीके से क्यों अंतिम संस्कार?














