UP: फीस जमा नहीं करने पर स्कूल ने परीक्षा देने से रोका, अपमानित किए जाने पर छात्रा ने की खुदकुशी

विद्यालय प्रबंधन ने उसे वार्षिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया. अपने को अपमानित रिया ने घर पर आकर फंखे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. घटना के समय रिया की मां खेत में काम कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां कक्षा 9 की छात्रा को मात्र 800 रुपए फीस न जमा करने पर एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा देने से रोक दिया. इस घटना से आहत छात्रा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की शिकायकत पर मामला दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर  दी है.

मांधाता थाना क्षेत्र के पीतईपुर गांव में पूनम प्रजापति के घर कोहराम मचा है. दरअसल, शनिवार को पूनम की लगभग 13 वर्षीय पुत्री रिया प्रजापति पास के ही प्राइवेट स्कूल कमला शरण यादव इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा थी. आर्थिक स्थिति ठीक न हो पाने से  800 रुपए फीस जमा नहीं कर पाई थी. इसके कारण विद्यालय प्रबंधन ने उसे वार्षिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया. अपने को अपमानित रिया ने घर पर आकर फंखे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. घटना के समय रिया की मां खेत में काम कर रही थी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव का आज अंतिम संस्कार किया गया गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर प्रबंधक संतोष कुमार यादव, प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, चपरासी धनीराम और लिपिक दीपक सरोज और अज्ञात शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

इस घटना के बाद स्थानीय और राजनीतिक लोग सरकार और प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं. गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित बेटियों को अपमान और मौत का सामना करना पड़ना. सरकार और प्रशासन के लिए अत्यधिक शर्मनाक है. यह घटना हमारे समाज में गरीबी और शिक्षा की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है.

Advertisement

वकील और स्थानीय पंचायत सदस्य मोहम्मद आरिफ ने कहा कि लड़की को इस हद तक धकेलने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा के नाम पर छात्रों को अपमानित किया जाता है, तो प्रशासन को दखल देना चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि शिक्षा का कारोबार करने वालों को सजा मिले और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले.

Advertisement

आरिफ ने प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा में हुई इसी प्रकार की एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र शिवम सिंह ने प्रवेश पत्र न दिए जाने पर आत्महत्या कर ली थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. लड़की की मां ने बताया कि परिवार ने पहले ही 1,500 रुपए का भुगतान कर दिया था और 800 रुपए बकाया थे.

Advertisement

अमितेंद्र श्रीवास्तव के इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा | News Headquarter