छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, जांच के दिए आदेश 

वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है और संबंधित थाने को इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में पता नहीं लग सका है कि यह घटना आखिर कब की है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वीडियो में आरोपी छात्रा को थप्पड़ मारता भी नजर आ रहा है. 
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक छात्रा के साथ सड़क पर सरेराह छेड़छाड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है. साथ ही आलाधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि ये वीडियो जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवक बीच सड़क पर खुलेआम छेड़छाड़ करता और उसे जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

वीडियो को देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटना के दौरान पास ही के मकान की छत से किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही वीडियो में आरोपी छात्रा को थप्पड़ मारता भी नजर आ रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है और संबंधित थाने को इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में पता नहीं लग सका है कि यह घटना आखिर कब की है. 

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लिया गया है एवं विस्तृत जांच की जा रही है कि यह वीडियो कहां का है और उसमें शामिल व्यक्ति कौन-कौन हैं. उन्‍होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे और जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* हर रात पत्नी को करता था बेहोश, फिर अजनबियों को घर बुलाकर करवाता था रेप, वीडियो भी बनाता था : रिपोर्ट
* दो लड़कियों के किडनैपिंग को लेकर मिली एक PCR कॉल ने उड़ाई दिल्ली पुलिस की नींद, मामले की जांच जारी
* "पाकिस्तान मैं बैठे आकाओं को खुश करनेके लिए रची जाती थी खूनी साजिश" : स्पेशल सेल की चार्जशीट में खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEWS MINUTES: दहकते लावा में चॉपर | मौत वाला डैम | असम में 'दृश्यम रिटर्न'! | अनोखी कांवड़ यात्रा!
Topics mentioned in this article