विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में सोमवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को गोली मार दी. सीने में गोली लगने से घायल ट्रांसपोर्टर को परिजनों ने जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने के कारण उसे यशोदा अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है. बता दें कि मिर्जापुर निवासी कलवा पुत्र असगर सोमवार रात करीब 10 बजे अपने घर के पास गली में जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
ग्रेटर नोएडा: ट्रेन रिजर्वेशन के रिफंड से 300 रुपये काटने पर युवक की कार से कुचलकर हत्या
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि कलवा छोटी गाड़ी चलाते हैं, साथ ही छोटी गाड़ियों को किराए पर चलवाते भी हैं. जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि उनकी किसी से रंजिश या विवाद तो नहीं बना है. वहीं भागते बदमाश लोगों को डराने के लिए फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है.
भाई ने बहन का सिर किया धड़ से अलग, मां ने भी की मदद