यूपी : गाजियाबाद जिले में कोहरे की वजह से आपस में टकराई गाड़ियां, कई लोग घायल

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा हुआ. कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक दर्जनों गाडियां आपस में टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घने कोहरे की वजह से आपस में टकराई गाड़ियां
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर से कोहरे का कहर देखने को मिला. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा हुआ. कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक दर्जनों गाडियां आपस में टकरा गई. गाड़ियों के आपस में टकराने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है. ये हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद बताई जा रही है.

इसस पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. आगरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा घने कोहरे के कारण की वजह से हुआ. पुलिस ने कहा कि हापुड़ के रहने वाले सभी पीड़ित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे.

बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गयी. पुलिस ने भी इस हादसे के बारे में जानकारी दी. सराय छबीला के सुमित (21) और अंश (8) तथा सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले की आशा (19) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव की पारुल (20) मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

ये भी पढ़ें : हरदोई : ट्रॉली से टकराने के बाद नहर में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, दूल्हे समेत 5 की मौत

ये भी पढ़ें : यूपी : बिना वैध दस्तावजों के भारत-नेपाल सीमा पार करने की कोशिश में चीनी नागरिक गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?