ड्यूटी पर जा रही नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी के बाद प्राइवेट पार्ट में भर दी लाल मिर्च

Jalaun Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक नर्स के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालौन में गैंगरेप
जालौन:

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक नर्स के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्स का दावा है कि उसको बाइक सवार लोगों ने रोक लिया. इसके बाद उसे खींचकर झाड़ियो में ले गए. जहां उसके साथ मारपीट करते हुए गैंगरेप किया गया. दरिंदो ने गैंगरेप के बाद पीड़ित महिला के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी. पीड़िता को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

दरिंदगी का यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र का है. यहां के पीएचसी बाबई में तैनात स्टाफ नर्स गुरुवार की सुबह स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी. सुबह वह जैसे ही चुर्खी थाना क्षेत्र के सोकरखेड़ा के पास पहुंची तभी 4 बाइको से आए लोगों ने उसे स्कूटी से गिरा दिया. इसके बाद उसे खींचकर झाड़ियो में ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की. बाद में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. दरिंदो ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी.

महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की महिला ने पहचान की है. पुलिस इस केस को अवैध संबंधों से जोड़कर जांच पड़ताल कर रही है. मामले को लेकर एएसपी जालौन प्रदीप कुमार वर्मा का कहना है कि पीड़िता के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं, जिसके परिजनों द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई है. महिला द्वारा मामले में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मयंक गुप्ता के इनपुट के साथ...

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?