BJP की सत्तालोलुपता के कारण कहीं भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है : अखिलेश यादव

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सत्तालोलुपता के चलते कहीं भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की सत्तालोलुपता के कारण कहीं भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है और आज हो रहे उपचुनाव में पुलिस प्रशासन सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है. 

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सत्तालोलुपता के चलते कहीं भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है.

विज्ञप्ति के अनुसार, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी धांधली से जीतने के चक्कर में मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं करने दे रही है. उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार को सभी परिस्थितियों से पहले ही अवगत कराया गया था लेकिन जिस तत्परता से कार्यवाही अपेक्षित थी, वह नहीं हुई है. लोकतंत्र के लिए यह खतरे की घंटी है.

बयान में दावा किया गया है कि विधानसभा क्षेत्र 139 गोला गोकर्णनाथ के मतदान स्थल के बूथ प्रभारी पूर्व प्रधान जुबेर व हरिनगर के पूर्व प्रधान मेजर सिंह बिट्टू को पुलिस बेवजह पकड़ कर ले गई है. उसमें दावा किया गया है कि इसी क्षेत्र के ग्राम लालापुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के मतदान केन्द्र पर बीजेपी समर्थकों ने कब्जा कर मुस्लिमों व समाजवादी पार्टी के मतदाताओं और बूथ प्रभारियों को वहां से भगा दिया है.

बयान में आरोप लगाया गया है कि उक्त विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 324, 325, 326 रामपुर के सम्बन्धित गांव के मतदाताओं पर पुलिस ने अनावश्यक लाठीचार्ज किया, जिससे मतदान बाधित हुआ. मतदाताओं के डरे होने का दावा करते हुए सपा ने अपने बयान में कहा है कि इसी क्षेत्र की बूथ संख्या 260-261-262 में बीएलओ ने मतदान करने के लिए पर्ची नहीं बांटी और आधारकार्ड तथा मतदाता पहचानपत्र दिखाने के बावजूद उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया.

बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी भी जांच हो कि अपनी गाड़ी में पैसों से भरे लिफाफे लेकर बीजेपी विधायक क्यों घूमते रहे?

Advertisement

यादव ने आरोप लगाया कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलते दिखा तो बीजेपी पहले ही अपनी हार मानकर बौखला गई और सपा कार्यकर्ताओं/नेताओं को जबरन उठाकर जेलों में बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है. 

यह भी पढ़ें - 
-- 7 साल के बच्चे को बिच्छू के काटने से पड़े दिल के कई दौरे, अस्पताल में हारी ज़िंदगी की लड़ाई
-- खराब नंबरों से गुस्साए किशोरों ने की टीचर की पीट-पीटकर हत्या, पार्क में मिला शव

Advertisement

VIDEO: शिवसेना उद्धव खेमें ने लगाया आरोप, कहा- उपचुनाव में लोगों को नोटा पर वोट डालने के लिए कहा जा रहा है

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article