UP: चार साल की बच्ची की स्कूल में पिटाई, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे के एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा के साथ कथित रूप से बर्बरतापूर्वक व्यवहार करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
मथुरा:

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे के एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा के साथ कथित रूप से बर्बरतापूर्वक व्यवहार करने का मामला सामने आया है. कोसीकलां थाने के निरीक्षक चेतराम शर्मा ने बताया कि नर्सरी कक्षा की छात्रा और उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को शिक्षिका सविता ने बच्ची को बुरी से पीटकर लहुलूहान कर दिया.

बच्ची के परिवार ने यह भी दावा किया कि जब वह घर लौटी तो उसे तेज बुखार था और उसकी पीठ से खून बह रहा था और चेहरे पर थप्पड़ मारने के निशान थे.

पुलिस ने बताया कि माता-पिता शुक्रवार को इसकी शिकायत करने विद्यालय गए तो शिक्षिका ने माफी मांगने के बजाए उनसे भी बदतमीजी की. इसके बाद माता-पिता ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ थाने में शिकायत की. शर्मा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है तथा उसके माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

5 की बात: हेट स्‍पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - शिकायत न हो तो भी पुलिस खुद मामले का संज्ञान ले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi