टोल पर मुनादी, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन, कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने के जानें UP में क्‍या-क्‍या हो रहा

उत्‍तर भारत में घने कोहरे के बीच सड़क हादसों की संख्‍या बढ़ गई है. ऐसे में टोल पर मुनादी में वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और लाइट जलाकर चलने की लगातार सलाह दी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकारी और टोल प्लाजा कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं
  • झांसी जिले के टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से वाहन चालकों को धीमी गति और लाइट जलाकर चलाने की सलाह दी जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
झांसी:

उत्‍तर भारत इस समय घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. कई जगह विजिबिलिटी शून्‍य हो गई है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. कोहरे के कारण हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद पूरे यूपी में अधिकारी अलर्ट पर हैं. हाईवे के साथ-साथ टोल प्लाजा के कर्मचारी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. झांसी ने कई टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी की जा रही है. 

टोल पर मुनादी में वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और लाइट जलाकर चलने की लगातार सलाह दी जा रही है. वहीं, हाईवे पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. झांसी जिले के सभी टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. इनके माध्यम से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एयरपोर्ट! घने कोहरे से कई उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट ने जारी की बड़ी एडवाइजरी

इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए झांसी कानपुर राजमार्ग के टोल प्लाजा पर क्रेन और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. वहीं, हाईवे पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. पेट्रोलिंग के दौरान भी वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि यूपी से हरियाणा तक पिछले दिनों हाईवे पर कई एक्‍सीडेंट हुए हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.  

Featured Video Of The Day
Israel on Pakistan and Gaza: भारत के दोस्त इजरायल ने तो पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दीं!
Topics mentioned in this article