यूपी में शादी समारोह में फायरिंग, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना में जो महिलाएं घायल हुई हैं उनके परिवार को शिकायत दी है. पुलिस ने मिली शिकायत पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, महिलाएं घायल
महोबा:

यूपी के महोबा में शादी समारोह के दौरान गोली चलने से दो महिलाएं घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि ये गोली उस वक्त चली जब लोग बॉलीवुड के एक गाने पर झूम रहे थे. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव में रात कल्लू अहिरवार के घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.

दरवाजे पर देर रात जैसे ही डांसर म्यूजिक पर "गोली चल जावेगी" गाने पर नाचने लगे, उसी दौरान भीड़ में मौजूद अमित अहिरवार नामक युवक ने हर्ष फायरिंग करते हुए अपने पास मौजूद अवैध तमंचे से सच में गोली चला दी.फिल्मी म्यूजिक की ताल पर चली असली गोली ने वहां मौजूद दो महिलाओं राधा (21 वर्ष) और रामा पत्नी को अपना निशाना बना लिया. गोली दोनों के पैरों में लगी, जिससे वहां भगदड़ मच गई और जश्न का माहौल चीख-पुकार में बदल गया.

परिजनों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए मध्यप्रदेश के नौगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें छतरपुर रेफर कर दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घायल युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. 

Featured Video Of The Day
Netanyahu की एक चाल ने फेल किया Trump का Gaza Peace Plan? Saudi Arabia, Qatar, Turkey आगबबूला!
Topics mentioned in this article