मानवता हुई शर्मसार, बुजुर्ग को अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड में न स्‍ट्रेचर मिला और न इलाज, बेटे की गोद में ही दम तोड़ा

सोहनलाल का आरोप है कि गोद में ही पिता के दम तोड़ देने के बाद इमरजेंसी में अंदर ले जाने पर ऑक्सीजन लगा दिया गया और कुछ देर बाद मृत होने की बात बता कर घर ले जाने कह दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

उत्‍तर प्रदेश के गोंडा की जिला अस्पताल मानवता के शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां जब एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को अस्‍पताल में भर्ती कराने पहुंचा तो मरीज को वहां न तो स्‍ट्रेचर मिला और न ही उसे भर्ती किया गया. गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्‍पताल की इमरजेंसी के बाहर पड़ा रहा और आखिरकार उसने बेटे की गोद में ही दम तोड़ दिया. बात यहीं नहीं होती. मौत के बाद शव वाहन भी नहीं मिला और ऐसी स्थिति में उसे प्राइवेट गाड़ी में शव को घर ले जाना पड़ा. पूरे मामले में अस्‍पताल की इमरजेंसी के डॉक्‍टर और कर्मचारियों की भारी लापरवाही सामने आई है. 

दरअसल, पिता का स्‍वास्‍थ्य  खराब होने पर सोहन लाल उन्‍हें लेकर गोडा की जिला अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे थे. वे बुजुर्ग पिता को गोद में लेकर बैठे रहे लेकिन किसी भी ने भी मरीज को हाथ लगाने तक की जेहमत नहीं उठाई. सोहन लाल का आरोप है कि गोद में ही पिता के दम तोड़ देने के बाद इमरजेंसी में अंदर ले जाने पर ऑक्सीजन लगा दिया गया और कुछ देर बाद मृत होने की बात बता कर घर ले जाने कह दिया गया. यही नहीं, इमरजेंसी से शव बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर भी मुहैया नहीं कराई गई. बेटे ने  गोद में पिता का शव लेकर प्राइवेट गाड़ी में लादा और फिर घर लेकर गया. सोहन लाल ने सीएम सहित उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है. मृतक बुजुर्ग राम उदित मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा भिटौरा का निवासी बताया जा रहा है.

* "मंत्री भूपेंद्र चौधरी बनाए गए UP BJP के अध्यक्ष, नई नियुक्तियों में 2024 पर नज़र
* राहुल गांधी की 'न' के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की राह मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण
* राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India