यूपी में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपियों में मुस्तकीम नामक बदमाश पर अलीगढ़ और मथुरा पुलिस की ओर से कुल ₹50,000 का इनाम घोषित था. एक अन्य बदमाश पर ₹25,000 का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

यूपी के अलीगढ़ में STF और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो इनामी बदमाश भी शामिल हैं. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में मुस्तकीम नामक बदमाश पर अलीगढ़ और मथुरा पुलिस की ओर से कुल ₹50,000 का इनाम घोषित था. एक अन्य बदमाश पर ₹25,000 का इनाम था. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये गैंग एटीएम कार्ड स्वैप कर लोगों से ठगी करता था. बदमाश मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलते और खातों से मोटी रकम निकाल लेते थे.

 पुलिस और STF की ये संयुक्त कार्रवाई एक लंबे समय से सक्रिय ठग गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है. मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है.  
 

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi
Topics mentioned in this article