चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनावों की घोषणा की, 30 जनवरी को होगी वोटिंग

विधान परिषद की इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश विधानसभा.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव की घोषणा गुरुवार को कर दी गई. इसके लिए 30 जनवरी को मतदान कराया जाएगा. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की पांच सीटों के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.

निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी होगी. नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किया जाएगा जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकते हैं. मतदान तीस जनवरी को होगा तथा मतगणना दो फरवरी को होगी.

बयान के मुताबिक जिन सदस्यों का नामांकन 12 फरवरी को समाप्त हो रहा हैं, उनमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC
Topics mentioned in this article