सावन में ऑर्डर किया 'पनीर रोल' और निकला एग रोल, स्विगी पर लापरवाही का आरोप

माधव ने तुरंत रेस्टोरेंट और स्विगी कस्टमर केयर से संपर्क किया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने फूड विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शाकाहारी परिवार को स्विगी से मंगाए गए पनीर रोल की जगह एग रोल डिलीवर होने पर धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
  • पीड़ित माधव माहेश्वरी ने रेस्टोरेंट और स्विगी कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर फूड विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
  • रेस्टोरेंट संचालक राजेंद्र प्रसाद ने गलती स्वीकार करते हुए बताया कि एक पनीर रोल के साथ एक एग रोल का ऑर्डर था, जो मिस्टेक से भेज दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक बेहद ही चौंकाने वाले मामला सामने आया है. जहां पर एक शाकाहारी परिवार को स्विगी से मंगाए पनीर रोल की जगह एग रोल डिलीवर किए जाने के बाद हड़कंप मच गया. जिस पर पीड़ित ने धार्मिक भावनाएं आहत होने पर पूरे मामले की शिकायत फूड विभाग से की है. फिलहाल फूड विभाग मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

फूड विभाग में शिकायत

माधव माहेश्वरी ने बताया उन्होंने सोमवार रात को स्विगी के जरिए काठी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट से डबल पनीर टिक्का रोल ऑर्डर किया था. माधव और उनका परिवार शाकाहारी हैं. रोल की पैकिंग खोलने पर उन्हें कुछ अलग लगा. जांच करने पर पता चला कि उसमें अंडा भरा हुआ था. माधव ने तुरंत रेस्टोरेंट और स्विगी कस्टमर केयर से संपर्क किया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने फूड विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

रेस्टोरेंट के मालिक ने क्या कहा? 
रेस्टोरेंट संचालक राजेंद्र प्रसाद ने बताया क्लाउड किचन के नाम से रेस्टोरेंट है. एक पनीर रोल का एक एग रोल का ऑर्डर था. वह मिस्टेक से पनीर की जगह एग रोल चला गया. गलती हो गई है. इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. फूड विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया मामले का संज्ञान लिया गया है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
IPL 2026 Auction: KKR बहा रही पैसा, कैमरून को 25.20 करोड़ में, मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा
Topics mentioned in this article