उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शाकाहारी परिवार को स्विगी से मंगाए गए पनीर रोल की जगह एग रोल डिलीवर होने पर धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पीड़ित माधव माहेश्वरी ने रेस्टोरेंट और स्विगी कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर फूड विभाग में शिकायत दर्ज कराई। रेस्टोरेंट संचालक राजेंद्र प्रसाद ने गलती स्वीकार करते हुए बताया कि एक पनीर रोल के साथ एक एग रोल का ऑर्डर था, जो मिस्टेक से भेज दिया गया।