हिजाब विवाद का असर, अलीगढ़ के DS कॉलेज ने तय यूनिफॉर्म के बिना स्‍टूडेंट के प्रवेश पर लगाई रोक

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासन, स्‍टूडेंट्स को ढंके हुए चेहरे के साथ कॉलेज में प्रवेश की इजाजत नहीं देगा. उन्‍होंने कहा कि हम स्‍टूडेंट्स को ढंके चेहरे के साथ कॉलेज में प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे. इसके साथ ही कॉलेज परिसर में भगवा स्‍टोल या हिजाब भी पहनने की इजाजत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं ने प्रदर्शन किए हैं (फाइल फोटो)
अलीगढ़:

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के धर्म समाज (डीएस) कॉलेज ने गुरुवार को एक नोटिस जारी करते हुए निर्धारित यूनिफॉर्म में बिना स्‍टूडेंट्स के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. नोटिस में कहा गया है, 'सभी स्‍टूडेंट्स को सूचना दी जाती है कि उन्‍हें निर्धारित यूनिफॉर्म में कॉलेज आना चाहिए. यदि वे निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं हैं तो कॉलेज प्रशासन उन्‍हें कॉलेज में प्रवेश से रोकने के लिए बाध्‍य होगा. इसलिए इस आदेश का सख्‍ती से पालन किया जाना चाहिए. '

'भारत के अंदरूनी मामले पर बाहर के लोगों को बोलने का हक नहीं' : Hijab row पर विदेश मंत्रालय 

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासन, स्‍टूडेंट्स को ढंके हुए चेहरे के साथ कॉलेज में प्रवेश की इजाजत नहीं देगा. उन्‍होंने कहा कि हम स्‍टूडेंट्स को ढंके चेहरे के साथ कॉलेज में प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे. इसके साथ ही कॉलेज परिसर में भगवा स्‍टोल या हिजाब भी पहनने की इजाजत नहीं है. बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को शिक्षण संस्‍थानों में हिजाब पहनकर प्रवेश से रोकने से रोकने को लेकर शुरू हुआ था. 

Advertisement

Hijab विवाद : आंध्र प्रदेश के कॉलेज में  छात्राएं ने फर्जी ‘हिजाब' नाटक कर मुद्दा बनाने की कोशिश की

Advertisement

कर्नाटक के उडुपी जिले की छह छात्राओं ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई थी. बाद में ये लड़कियां हाईकोर्ट में गुहार करने पहुंची थीं तभी से यह मामला बढ़ता चला जा रहा है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिलहाल कोई भी धार्मिक प्रतीक पहनकर स्‍कूल जाने पर अस्‍थाई रोक लगा दी है. हिजाब मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.  

Advertisement
COVID-19: दो साल बाद फिर से खुला दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, कोरोना मामले कम होने के बाद लिया गया फैसला

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पानी रोकना युद्ध जैसा काम, Wagah Border और Airspace भारत के लिए बंद