उत्तर प्रदेश: ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन क्रास कर रहा सिपाही ट्रेन से कटा, मौत

Constable Hit By Train: शाहजहांपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक सिपाही घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से टकराकर सिपाही की मौत हो गई. कान में ईयरफोन लगाकर घर से टहलने निकले सिपाही को बिलकुल सामने से तेज रफ़्तार में आ रही ट्रेन नहीं दिखी और जान चली गई. पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेलवे का फाटक बंद है. तीन लोग टहलते हुए फाटक पार कर रेल की पटरी पार करने जा रहे हैं. सबसे आगे अक्षयवीर नाम का शख्स था और पीछे दो और लोग. अचानक तेज रफ़्तार में आ रही ट्रेन की चपेट में अक्षयवीर नाम का पुलिस का सिपाही आ गया. गनीमत ये रही कि पीछे वाले शख़्स को तीसरे वाले शख़्स ने मौके पर खींच लिया वरना दो की भी जान जा सकती थी.

बताया जा रहा है कि वह कान में ईयरफोन लगाए हुए थे. इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना में उसका एक पैर कट गया और बहुत ज्यादा खून बह जाने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:- 
बाराबंकी में कार और ई-रिक्शा में टक्कर में 5 की मौत, घायलों को भी रौंदते रहे वाहन

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा